Once again, the controversial statement of BJP MLA Rajkumar Thukral has come out. He has made several objectionable statements against Muslims by spewing venom. An alleged video of him is going viral. An alleged video of BJP MLA Rajkumar Thukral from Rudrapur in Uttarakhand went viral on Saturday in which he is spewing venom against Muslims. After this, the party issued a notice to him and sought clarification.
एक बार फिर बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हुए कई आपत्तिजनक बयानबाजी की है। उनका एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का शनिवार को एक कथित वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर सफाई मांगी है।
#MLA #RajkumarThukral #BJP